परिषदीय स्कूलों के शिक्षक पढ़ेंगे डिजिटल साक्षरता का पाठ
सुल्तानपुर: परिषदीय स्कूलों school के शिक्षक अब डिजिटल साक्षरता का पाठ पढ़ेंगे। इसके लिए उन्हें आईआईटी कानपुर में आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके बाद वे कक्षाओं में कोडिंग, एआई और कंप्यूटर की शिक्षा बच्चों को देंगे।जिले से 14 ब्लॉकों block व नगर क्षेत्र के एक-एक शिक्षक teacher को मिलाकर कुल 15 अध्यापकों का चयन किया जाएगा। इनमें वही शिक्षक शामिल होंगे, जो कंप्यूटर के बारे में पहले से ही काफी जानकारी रखते हों।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों ने की मानदेय बढ़ाने की मांग जल्द मुख्यमंत्री योगी से मिलेंगे
जिले District में एक नगर क्षेत्र व 14 शिक्षा क्षेत्र हैं। नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा छह से 8वीं तक के पाठ्यक्रमों में एआई, कोडिंग व डिजिटल साक्षरता को पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया गया है। डायट प्राचार्य हरिकेश यादव ने बताया कि परिषदीय स्कूलों school का पाठ्यक्रम समय की मांग के अनुसार आधुनिक हो गया है। इस कारण शिक्षकों teacher को भी उसके लिए तैयार किया जा रहा है। जिससे वह छात्रों को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप तैयार कर सकें।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से शिक्षकों teacher को पहले ही विशेषज्ञों से प्रशिक्षण दिलाया गया है। अब शिक्षकों teacher को राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय लिया गया है। जिले District से 15 शिक्षकों teacher की सूची तैयार की जा रही है। आईआईटी कानपुर में शिक्षकों teacher को आवासीय प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। जिससे वह इस क्षेत्र में चल रहे बदलावों से न सिर्फ रूबरू होंगे, बल्कि चुनौतियों को भी समझ सकेंगे।