परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापिका व रसोइया के बीच मारपीट, पढ़िए सूचना

परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापिका व रसोइया के बीच मारपीट, पढ़िए सूचना

टिटौली का प्राथमिक विद्यालय vidyalaya रसोइया और प्रधानाध्यापिका के बीच हुई मारपीट से अखाड़ा बन गया। स्कूल school में मौजूद अन्य स्टाफ stuff ने किसी तरह मुश्किल से दोनों को अलग किया। रसोइया की ओर से थाने में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मारपीट करने और जाति सूचक गालियां देने की तहरीर दी गई है।शनिवार की सुबह स्कूल के रसोईघर में स्कूली बच्चों के लिए एमडीएम Mdm की तैयारी चल रही थी। इस बीच स्कूल school की प्रधानाध्यापिका मोहिनी सक्सेना और रसोइया राजबाला के बीच सब्जी में तेल के प्रयोग को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। बताते हैं, कहासुनी के बीच आपस में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान स्कूल school में पढ़ रहे बच्चे सहम गए।

स्कूल school में मौजूद स्टाफ stuff ने किसी तरह समझा-बुझाकर दोनों को अलग किया। घटना की जानकारी information मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। प्रधानाध्यापिका मोहिनी सक्सेना ने कहा, उन्होंने कोई मारपीट नहीं की। रसोइया ने उल्टे उनके साथ मारपीट व अभद्रता की। जिसके बारे में अधिकारियों को बता दिया गया है। ग्रामीणों के साथ थाने पहुंची रसोइया ने प्रधानाध्यापिका पर जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया, तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। जांच के बाद जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join