परिषदीय विद्यालयों की प्रथम सत्र परीक्षा अब 25 अगस्त से, पढ़िए सूचना
नोएडा। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों school में प्रथम सूत्रीय परीक्षा अब 18 की जगह 25 अगस्त August से शुरू होगी। बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रथम सूत्रीय परीक्षा exam की तारीख में संशोधन किया गया है।सत्रीय परीक्षा exam के सफल आयोजन की जिम्मेदारी प्राधानाध्यापक व खंड शिक्षा अधिकारी BEO की होगी।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार सूत्रीय परीक्षा exam में कम अंक लाने वाले छात्रों को पुनरावृत्ति कराने और विषय का ढंग से ज्ञान देने के लिए अलग से कक्षाएं class चलाई जाएंगी। 30 अगस्त August तक परीक्षा होंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA राहुल पंवार ने बताया कि परीक्षा exam के बाद अभिभावकों को कॉपियां copy दिखाई जाएंगी और उन्हें परिणाम के बारे में जानकारी information दी जाएगी। इसके लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक meeting आयोजित की जाएगी। जो छात्र कमजोर हैं। उनके अभिभावकों को शिक्षक Teacher घर पर भी निगरानी करने और गृहकार्य पूरा कराने के लिए प्रेरित करेंगे।