परिषदीय स्कूलों में पहले सत्र की परीक्षा 18 अगस्त से, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

परिषदीय स्कूलों में पहले सत्र की परीक्षा 18 अगस्त से, पढ़िए सूचना

पडरौना। परिषदीय स्कूलों School के प्रथम सत्र की परीक्षा Exam की तिथि घोषित हो गई है। परीक्षा Exam 18 से 23 अगस्त August के बीच होगी। परीक्षा व्यय का खर्च कंपोजिट ग्रांट से खर्च किया जाएगा। इसके लिए बीएसए BSA ने जिले के सभी बीईओ BEO को पत्र जारी कर दिया है।जिले में 2464 परिषदीय विद्यालय vidyalaya संचालित होते हैं।

इसमें लगभग ढाई लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। बीएसए BSA डॉ. रामजियावन मौर्या ने बताया कि बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी निर्देश पत्र में कहा गया है कि निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार जुलाई July तक पूरे कराए गए पाठ्यक्रम से संबंधित सवालों के आधार पेपर तैयार कराया जाएगा। मूल्यांकन कक्षा शिक्षक Teacher व विषय अध्यापक करेंगे। परीक्षा व मूल्यांकन के अभिलेख विद्यालय में सुरक्षित रखे जाएंगे।

परीक्षा Exam पर होने वाला आवश्यक खर्च विद्यालय vidyalaya की कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर परीक्षा का पूरा उत्तरदायित्व प्रधानाध्यापक व शिक्षक और विकास खंड स्तर पर बीईओ BEO का होगा। परीक्षा के बाद एक तिथि निर्धारित कर अभिभावकों को विद्यालय vidyalaya में बुलाकर बच्चों की प्रगति साझा की जाए, ताकि इसमें अपेक्षित सुधार किया जा सके। कक्षा Class में ऐसे छात्र-छात्राओं को चिह्नित करते हुए विषय वस्तु की तैयारी, पुनरावृत्ति आदि समय से कराई जाए। साथ ही परीक्षा Exam का आयोजन पूरी शुचिता व पारदर्शिता के साथ कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी बीईओ BEO को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसकी किसी भी स्तर से लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```