716 परिषदीय विद्यालय निपुण घोषित, सम्मानित होंगे कक्षा के शिक्षक, शिक्षामित्र

716 परिषदीय विद्यालय निपुण घोषित, सम्मानित होंगे कक्षा के शिक्षक, शिक्षामित्र

जिले District में लक्ष्य के अनुसार परिषदीय विद्यालयों vidalaya के बच्चे निपुण पाए गए, जिसके बाद अब स्कूलों के नाम कक्षा class के संबंधित अध्यापक तथा शिक्षामित्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।जिले के परिषदीय स्कूलों school में कक्षा एक व दो के बच्चों का फरवरी महीने mahine में निपुण आंकलन किया गया। इसमें बच्चों की भाषाई दक्षता, जोड़कर पढ़ने व अंकों की पहचान का मूल्यांकन हुआ। इसमें जिले के कुल 2720 स्कूलों school के सापेक्ष 716 विद्यालय vidalaya निपुण पाए गए हैं। 

ये भी पढ़ें 👉 Ration Card New Rule : राशन कार्ड खो गया या नही है? तो भी मिलेगा फ्री राशन, जानिए क्या है नया तरीका

अब निपुण पाए जाने के बाद शिक्षकों teacher को प्रमाणपत्र document देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी मार्च महीने mahine में ब्लॉक तथा जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर इन विद्यालयों vidalaya के शिक्षकों teacher को डीएम DM तथा सीडीओ CDO प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करेंगे। पिछले दिनों day’s निपुण लक्ष्य को कक्षा एक से तीन की जगह कक्षा एक से दो तक कर दिया है। इसी क्रम में प्रदेश भर में डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से फरवरी में विद्यालयों vidalaya के बच्चों का टेस्ट कराके इससे जुड़ी सभी जानकारी information ऑनलाइन अपडेट update की गई थी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join