1030 परिषदीय स्कूलों में 27 से होगा निपुण आंकलन, पढ़िए सूचना

1030 परिषदीय स्कूलों में 27 से होगा निपुण आंकलन, पढ़िए सूचना

मऊ: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के स्कूलों school में शैक्षणिक गुणवत्ता को परखने के लिए शासन के आदेश पर फिर से निपुण आंकलन कराया जाएगा। आंकलन में प्राथमिक स्कूलों School को शामिल किया जाएगा और बच्चों ने गणित और भाषा के सवाल पूछे जाएंगे।शासन से निर्देश आने के बाद डायट स्तर से तैयारियों को शुरू कर दिया गया है।

27 जनवरी से 1030 स्कूलों school में 180 डायट प्रशिक्षुओं की 90 टीमें स्कूलों school में जाकर बच्चों से सवाल पूछेंगी। टीम एक दिन में 2 विद्यालयों का आकलन करेगी। निपुण लक्ष्य एप nipun lakshya app पर किए जाने वाले मूल्यांकन परिणाम का डाटा तैयार किया जाएगा। इस डाटा Data को विद्यालयों vidyalaya के शिक्षकों Teacher’s के साथ साझा किया जाएगा।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join