परिषदीय स्कूलों के बच्चे पढ़ेंगे सड़क सुरक्षा का पाठ, अध्यापकों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य, पढ़िए सूचना
जिले District में बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर परिषदीय स्कूलों school में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा, जिसके लिए इसी महीने mahine से शुरूआत हो चुकी है। अभी शीतकालीन में स्कूल बंद school close होने के चलते स्कूल School खुलने पर जागरूकता अभियान शुरू किय जाएगा।15 जनवरी January के बाद जब स्कूल School खुलेंगे तो बच्चों को राष्ट्रीयकृत पाठ्य-पुस्तकों में समाहित सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम से संबंधित पाठ पढ़ाए जाएंगे।
स्कूल School के शिक्षक व कर्मी जो दो पहिया वाहन से आते होंगे, उन्हें अनिवार्य रूप से हेलमेट helmet लगाना होगा। सचेत करने के लिए परिसर में बोर्ड भी लगाया जाएगा। निगरानी की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक headmaster की होगी। बिना हेलमेट helmet आने वाले कर्मियों karmchariyon से विभाग स्पष्टीकरण भी लेगा। इस संबंध में बीएसए BSA ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के कारनामे शिक्षक की *जन्म तिथि* 1963 *नियुक्ति* 1955 में दिखाई