परिषदीय विद्यालय में शराब पीना पड़ा भारी, 2 शिक्षक निलंबित

By Jaswant Singh

Published on:

अश्लील वीडियो मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित, जांच बीईओ सासनी को सौंपी, पढ़िए सूचना

परिषदीय विद्यालय में शराब पीना पड़ा भारी, 2 शिक्षक निलंबित

अमरोहा: हसनपुर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय में 2 शिक्षकों का शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल हुआ है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि शराब की बोतल और गिलास मेज पर रखे हैं और दो शिक्षक गपशप कर रहे हैं।शिक्षा के मंदिर में शराब का सेवन करने जैसे कृत्य सामने आने के बाद यहां की शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए हैं। मामले की शिकायत मिलते ही बीएसए BSA ने दोनों शिक्षकों teacher को निलंबित कर दिया है।

यह मामला हसनपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय vidalaya फैय्याजनगर का है। वायरल वीडियो सर्दी के मौसम whether में बनाया गया है। स्थानीय युवक द्वारा बनाए गए वीडियो को सोमवार को वायरल कर दिया गया। इससे पहले रविवार को ग्रामीणों ने भी मामले की शिकायत डीएम DM से की थी। उधर, वीडियो वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी BEO उदयवीर सिंह ने इसकी जांच की।

जांच रिपोर्ट Report के आधार पर दोनों शिक्षकों teacher के खिलाफ कार्रवाई की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी BEO उदयवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडिया और ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर प्राथमिक विद्यालय vidalaya फैय्याजनगर में शराब का सेवन करने के आरोपों की पुष्टि हुई है। इसको आधार मानते हुए प्राथमिक विद्यालय फैय्याजनगर के प्रधानाध्यापक headmaster अरविंद कुमार और पड़ोसी गांव सुतारी खुर्द के प्राथमिक विद्यालय vidalaya के इंचार्ज अध्यापक अनुपाल सिंह को निलंबित कर दिया है। दोनों को नोटिस notice जारी किया गया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```