परिषदीय के छात्रों को एआई और नेटवर्किंग की दी जाएगी शिक्षा

परिषदीय के छात्रों को एआई और नेटवर्किंग की दी जाएगी शिक्षा

गाजीपुर: नए शिक्षा सत्र में परिषदीय के छात्रों को एआई और नेटवर्किंग की शिक्षा दी जाएगी। नई शिक्षा नीति new education policy में विद्यार्थियों students को डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कंप्यूटर संबंधी टॉपिकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।जिससे छात्र तकनीकी के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकेंगे। जनपद के 2266 परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में करीब एक लाख 46 हजार छात्र- छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं।

इन परिषदीय स्कूलों school में पढ़ने वाले कक्षा छह, सात और 8वीं तक के विद्यार्थियों को नए शिक्षा सत्र में एआई, कोडिंग, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट पेंट, इंटरनेट, नेटवर्किंग जैसे विषयों की भी जानकारी दी जाएगी। बीएसए BSA उपासना रानी वर्मा ने इसके लिए सभी विद्यालयों vidyalaya के प्रधानाचार्यों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।

इससे छात्रों को शिक्षा shiksha के साथ ही कंप्यूटर का भी ज्ञान होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA उपासना रानी वर्मा ने बताया कि शासन की मंशा है कि परिषदीय स्कूलों school के बच्चें भी डिजिटल शिक्षा हासिल करें। उन्हें कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त हों। अब नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा 6 से आठवीं तक के छात्र- छात्राओं को डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है।

नए शिक्षा सत्र में कंप्यूटर संबंधी टॉपिकों topic को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। परिषदीय विद्यालयों vidyalaya को कॉवेंट विद्यालयों vidyalaya के तर्ज पर लगातार तैयार किया जा रहा है। जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा shiksha के साथ ही कंप्यूटर का भी ज्ञान हो सके।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join