परिषदीय स्कूलों में अब ऑडियो विजुअल सेटअप, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

परिषदीय स्कूलों में अब ऑडियो विजुअल सेटअप, पढ़िए सूचना

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों school के स्मार्ट क्लास smart classes अब नए उपकरणों से लैस होंगे। सरकार government ने स्मार्ट क्लासेज में इंटरेक्टिव बोर्ड, इंटरेक्टिव डिस्प्ले,ऑडियो विजुअल सेटअप आदि लगाने की मंजूरी दे दी है। टेक्निकल प्रोजेक्ट technical project मैनेजमेंट यूनिट की संस्तुति के बाद यह निर्णय किया गया है। इसके लिए समग्र शिक्षा योजना yojna से धन उपलब्ध कराने के लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशालय को निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```