परिषदीय स्कूलों में किताबों के बिना नया सत्र शुरू, पढ़िए सूचना
नोएडा: जिले के परिषदीय विद्यालयों vidalaya में नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है। मंगलवार को पहले ही दिन छात्रों ने बिना किताबों के पढ़ाई study की। कक्षा एक से 3 तक के छात्रों की किताबें विद्यालयों vidalaya में नहीं पहुंचने से वह खाली बस्ता लेकर स्कूल पहुंचे थे।वहीं, कक्षा छह के छात्रों को भी उनकी किताबें अबतक नहीं मिल सकी। शिक्षकों teacher ने छात्रों को बोर्ड board पर लिखकर पढ़ाया और घर के लिए काम दिया। जिले में 511 प्राथमिक विद्यालय vidalaya है।
जिनमें एक अप्रैल से नए सत्र शुरू हो गया है। शासन के आदेश के अनुसार विद्यालयों vidalaya में नए सत्र के पहले सभी छात्रों को उनके अगली कक्षा की किताबें Book वितरित की जानी थी, लेकिन सभी विद्यालयों vidalaya में किताबें न पहुंचने के कारण छात्रों को उनकी पुस्तकें Book नहीं मिल पाई। खास तौर पर कक्षा एक से तीन के छात्र को किसी विषय की किबात नहीं मिल पाई है। हालांकि, बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने चौथी से 8वीं तक के छात्रों की किताबें विद्यालयों vidalaya में पहुंचने का दावा किया गया, जो कि पूरा नहीं हो पाया। जनपद के लगभग सभी विद्यालयों में कक्षा 6 की किताबें भी नहीं पहुंची। ऐसे में एक किताब से तीन से चार छात्र पढ़ाई के लिए मजबूर रहे। वहीं, छोटी कक्षाओं के छात्रों को किताबें Book नहीं मिली तो उन्होंने छुट्टी में लेने आए अभिभावकों से इसकी शिकायत की।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा संघ के मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने बताया कि हर वर्ष विभाग द्वारा नए सत्र शुरू होने पर समय से किताब Book पहुंचने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, जिनको पूरा करने में विभाग असफल हो जाता है। इस बार भी नए सत्र की शुरुआत के पहले दिन पहली से तीसरी कक्षा की किताबें नहीं पहुंची। साथ ही, छठी के छात्रों को भी उनकी किताबें नहीं मिली। अब छात्रों को कक्षाओं class में पढ़ने में काफी अधिक परेशानी होगी। इस समस्या का समाधान करने के लिए उनके द्वारा पुराने छात्रों से पुस्तक के लिए जाएगी, जिनके जरिए छात्रों students को पढ़ाया जाएगा, लेकिन वह पुस्तक के सभी छात्रों के लिए पर्याप्त नहीं हो पाती हैं। शहर के तुगलपुर, नवादा, सूरजपुर, बिसरख व नोएडा क्षेत्र के सभी स्कूलों में यह बच्चे बिना किताबों book’s के ही घर लौट गए।