परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षा 24 मार्च से होगी शुरू, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

UP में डिजिटल लेनदेन ने तोड़ा रिकॉर्ड

परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षा 24 मार्च से होगी शुरू, पढ़िए सूचना

Bulandshahr: जिले के 1862 परिषदीय विद्यालयों vidalaya की वार्षिक परीक्षाएं exam 24 जनवरी से शुरू होंगी। परीक्षा Exam 28 मार्च तक चलेंगी और 29 मार्च March को परिणाम घोषित किया जाएगा। परिणाम घोषित करते समय अभिभावकों को उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जाएंगी।परीक्षा में 2.40 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA डा. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से निर्देश प्राप्त हो गए हैं। 22 मार्च March तक अनिवार्य रूप से प्रश्न पत्रों को विद्यालयों vidalaya में भेज दिया जाएगा।

 परीक्षा Exam दो पालियों में कराई जाएगी। 

प्रथम पाली 9:30 से दोपहर 11:30 तक और द्वितीय पाली 12:30 से 2:30 बजे तक रहेगी। बीएसए BSA के अनुसार सभी खंड शिक्षा अधिकारी BEO विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बीआरसी BRC पर कराया जाएगा। 

कक्षा एक, दो, तीन, चार, छह व सात की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्कूल School स्तर पर होगा, जबकि कक्षा पांच की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत स्तर पर कराया जाएगा। दूसरे विद्यालयों vidalaya के शिक्षकों teacher से मूल्यांकन कराया जाएगा। वार्षिक परीक्षा Exam को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```