बेसिक की वार्षिक परीक्षाएं 24 से, 29 को बांटा जाएगा रिजल्ट, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

बेसिक शिक्षा विभाग

बेसिक की वार्षिक परीक्षाएं 24 से, 29 को बांटा जाएगा रिजल्ट, पढ़िए सूचना

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के स्कूलों school में बच्चों की वार्षिक परीक्षा Exam 24 मार्च March से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी। खास बात यह है कि 29 मार्च को ही बच्चों को रिपोर्ट कार्ड report card बांटा जाएगा। निदेशक बेसिक शिक्षा ने परीक्षा exam कार्यक्रम जारी कर दिया है।

परीक्षाएं शुरू कराने से पहले सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया है। खास बात यह है कि परीक्षा कार्यक्रम शुरू हो गया है इस बीच बेसिक के करीब 1700 शिक्षकों teacher की ड्यूटी बोर्ड की परीक्षा में लगी है ऐसे में स्कूलों में बच्चों की तैयारी कैसे होगी यह बड़ा सवाल है। बेसिक शिक्षा के जिले District में 3105 स्कूल चल रहे हैं। इन स्कूलों में करीब 5 लाख छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा Exam का कार्यक्रम जारी हो गया है।

 कार्यक्रम के अनुसार 24 मार्च से 28 मार्च के बीच परीक्षाएं exam होंगी। रोज दो पालियों में पेपर होंगे। 28 मार्च March की शाम को परीक्षाएं पूरी हो जाएगी। जबकि 29 मार्च को ही स्कूलों school में बच्चों को रिपोर्ट कार्ड बांटे जाएंगे। इस बीच यह भी बताते चलें कि बेसिक के करीब 1700 शिक्षकों teacher की ड्यूटी इन दिनों बोर्ड परीक्षा में लगी है। ऐसे में परीक्षा से पहले बच्चों की तैयारी नहीं हो पा रही है। बोर्ड परीक्षाओं exam के बाद होली की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। इसके बाद तुरंत परीक्षाएं हैं। ऐसे में बच्चों की परीक्षा Exam की तैयारी कैसे होगी यह सवाल है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```