परिषदीय विद्यालयों में निपुण एसेसमेंट की परीक्षा 17 फरवरी को होगी
ग्रेटर नोएडा: जनपद के परिषदीय विद्यालय vidalaya में 17 फरवरी को निपुण एसेंसमेंट टेस्ट (नेट) NET की परीक्षा Exam आयोजित होगी। इसमें कक्षा एक और दो के छात्र शामिल होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने शिक्षकों teacher को छात्रों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है।बिसरख, दादरी, दनकौर और जेवर के करीब 150 विद्यालयों vidalaya में परीक्षा Exam होगी।