Panchayat elections in UP: प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए जमीन तैयार करने में जुटी रालोद, 26 और 27 मई को मथुरा में होगी बैठक
Panchayat elections in UP: 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए रालोद ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। 26 और 27 मई को इसके लिए मथुरा में प्रदेश स्तर की मीटिंग होगी। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) 2026 में होने वाले पंचायत व 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी क्रम में मई के अंतिम सप्ताह में मथुरा में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। इसमें प्रदेश संगठन को मजबूती देने व आगे की रणनीति पर भी मुहर लगेगी।
Panchayat elections in UP 2025
पार्टी की ओर से पंचायत चुनाव से पहले देश-प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। इसके साथ ही देश-प्रदेश में संगठन की चुनाव प्रक्रिया भी गति पकड़ेगी। वहीं यह भी कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने वालों को पंचायत चुनाव व संगठन में वरीयता दी जाएगी। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन त्रिलोक त्यागी व प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय खुद जिलों में जाकर सदस्यता अभियान को गति देने में जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में आगामी पंचायत व विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने व संगठन को बूथ स्तर तक ले जाने की रणनीति तैयार करने के लिए 26-27 मई को मथुरा में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव व सामाजिक प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। पार्टी इसी पर आगे बढ़ेगी।
प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आगामी पंचायत व विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी। साथ ही संगठन को बूथ स्तर तक ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी निर्देश देंगे।