Panchayat Elections 2026: ‘सपा के गढ़’ में नहीं होगा परिसीमन, 2021 की जनगणना के आधार पर होंगे चुनाव

By Jaswant Singh

Published on:

Panchayat Elections 2026: ‘सपा के गढ़’ में नहीं होगा परिसीमन, 2021 की जनगणना के आधार पर होंगे चुनाव

मैनपुरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। 2025 में होने वाले चुनाव 2011 की जनगणना के आधार पर होंगे। ग्राम पंचायतों के परिसीमन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और 549 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए चुनाव होंगे। जिला पंचायत राज विभाग 5 जून तक शासन को रिपोर्ट भेजेगा और मतदाता सूची बनाने का काम जल्द शुरू होगा।

मैनपुरी। अगले साल त्रिस्तरीय चुनाव वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर ही कराए जाएंगे। प्रशासन वार्ड और ग्राम पंचायतों के परिसीमन की कवायद में जुटा है, लेकिन नगर पालिका की सीमा विस्तार नहीं होने से ग्राम पंचायतों के परिसीमन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसे में जिले की 549 ग्राम पंचायतोंं के प्रधान पद पर ही चुनाव होंगे। पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत राज विभाग बीडीओ के माध्यम से सूचना जुटा है, जिससे पांच जून तक शासन को रिपोर्ट भेजी जा सके।

प्रशासन और ग्रामों में अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर अब सुगबुगाहट शुरू हो गई। प्रशासन ने वार्ड समेत ग्राम पंचायतों के परिसीमन की कवायद आरंभ कर दी है, लेकिन ग्राम पंचायतों पर परिसीमन का असर नहीं होगा। जिले में 549 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे, जबकि नई जनगणना न होने से जिला-क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या में भी बदलाव नहीं होगा।

चुनाव वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर होंगे। परिसीमन पर अंतिम निर्णय के लिए डीएम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जिसमें सीडीओ, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। पांच जून तक कमेटी को प्रस्ताव शासन को भेजना होगा।

डीपीआरओ डॉक्टर अवधेश सिंह के अनुसार पांच जून से पहले शासन को रिपोर्ट भेजने के लिए बीडीओ से इससे जुड़ी जानकारी जुटाई की जा रही है। ग्राम पंचायतों का कार्यकाल अगले साल 26 मई को और जिला पंचायत सदस्यों का कार्यकाल जुलाई 2026 में खत्म होगा।
छह माह में तैयार होगी मतदाता सूची

डीपीआरओ कार्यालय के जानकारों के अनुसार, जिन ग्राम पंचायतों की आबादी एक हजार से कम हुई है, उनका ही परिसीमन बदलेगा, लेकिन जिले में ऐसी कोई ग्राम पंचायत नहीं है। वहीं, परिसीमन तय होने के बाद मतदाता सूची बनाने का काम आरंभ होगा। इसमें कम से कम छह माह का समय लगेगा। इसके बाद पंचायतों का चक्रानुक्रम आरक्षण तय होगा। इसके बाद चुनाव कराए जा सकेंगे।

एक नजर में पंचायतों की स्थिति
कुल ग्राम पंचायत- 549
ब्लाक- नौ
ग्राम पंचायत सदस्य- 6039
क्षेत्र पंचायत सदस्य- 661
जिला पंचायत सदस्य- 30

2011 की जनगणना पर होंगे चुनाव

अगले साल पंचायत चुनाव पुरानी जनगणना 2011 के आधार पर ही कराए जाएंगे। इसी आधार पर 2016 और 2021 का चुनाव कराया जा चुका है। साल 2011 की जनगणना के अनुसार, जिले की कुल आबादी 19.50 लाख है। नई जनगणना के आंकड़े के आधार पर चुनाव कराए जाते, तब जिला-क्षेत्र पंचायत सदस्य सीटें की संख्या बढ़कर डेढ़ गुनी हो जाती।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```