पढ़ाने के साथ कैसे सभी काम निपटाएं शिक्षक, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

8 वर्ष से तबादला न समायोजन परिषदीय शिक्षकों में पनप रहा रोष

पढ़ाने के साथ कैसे सभी काम निपटाएं शिक्षक, पढ़िए सूचना

संतकबीरनगर जिले district के परिषदीय स्कूलों school की शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधरेगी जब शिक्षक ही नहीं है। जिले के 152 स्कूल School ऐसे हैं जहां पर एकल शिक्षक के भरोसे बेसिक विभाग vibhag का काम चल रहा है।वहीं 8 स्कूलों school की शिक्षा व्यवस्था शिक्षा मित्र shikshamitra के सहारे चल रहा है। ये ऐसे विद्यालय vidalaya हैं जो ग्रामीण क्षेत्र के सूदूर इलाके के हैं। जबकि शहरी क्षेत्र के ऐसे भी स्कूल है जहां पर शिक्षकों teacher की भरमार है।

 लेकिन इस विभाग के जिम्मेदार इन शिक्षकों teacher के कार्य क्षेत्र में दखल देने की साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। जिससे कि जनपद की परिषदीय विद्यालयों vidalaya की शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। एक तरफ सरकार government स्मार्ट क्लास, मॉडल शिक्षा व्यवस्था समेत कई सुविधाओं की बात करती है लेकिन हकीकत इसके ठीक विपरीत है। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के मुताबिक 152 सरकारी स्कूल School ऐसे चल रहे हैं। जहां परसिर्फ एक शिक्षक teacher हैं। अब ऐसे में समझा जा सकता है कि एक शिक्षक आधा दर्जन कक्षाओं class के बच्चों को एक साथ कैसे पढ़ा सकता है। 

ऐसे में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पाती है। सरकार government शिक्षा के अधिकार अधिनियम की बात प्राय: करती है। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूलों school की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती चली जा रही है। इसकी प्रमुख वजह यह है कि विद्यालयों vidalaya पर शिक्षकों teacher का अभाव।

अभिभावक रामनरेश यादव, शिवकुमार सिंह, परशुराम पांडेंय, रामप्यारे समेत अन्य ने कहा कि विद्यालय vidalaya में कक्षा एक से कक्षा पांच तक पढ़ाने के लिएएक शिक्षक teacher कैसे पढ़ा सकता है। इतना ही नहीं 8 स्कूल School तो शिक्षा मित्र shikshamitra के सहारे चलाए जा रहे हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई बेपटरी हो गई है। सरकार government ग्रामीण इलाके की शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रही है, लेकिन इस व्यवस्था से उनका भविष्य कैसे संवारेगा। अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि किसी-किसी विद्यालय vidalaya में दर्जनों छात्रों पर आधा दर्जन से अधिक शिक्षक teacher हैं और कहीं-कहीं एक शिक्षक teacher के भरोसे सैकड़ों छात्र हैं। शिक्षा विभाग vibhag का दोहरा माप दंड छात्रों के भविष्य को अंधकारमय कर रहा है।

बीएसए BSA अमित कुमार सिंह जल्द ही शिक्षकों teacher का समायोजन samayojan होने वाला है। इसी दौरान जहां शिक्षकों teacher की कमी है वहां शिक्षकों teacher की तैनाती कर समस्या को दूर किया जाएगा।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```