पढ़ाई नहीं BRC में यू-डायस कार्य निपटाएंगे मास्साब

पढ़ाई नहीं BRC में यू-डायस कार्य निपटाएंगे मास्साब

उन्नाव: सरकारी स्कूलों school की शिक्षा को बदनाम करने में अफसर भी कम दोषी नहीं है। वैसे तो जब स्कूलों school के पठन-पाठन पर सवाल खड़े होते है तो बेचारे शिक्षकों Teacher को जिम्मेदार ठहरा दिया जता है लेकिन असलियत में तो इसके दोषी अफसर ही होते है।

जो अपने काम को पूरा कराने के लिए शिक्षकों teacher को पढ़ाई व्यवस्था से दूर करके अपने कार्यालय में सम्बद्ध कर विभागीय कार्य निपटवाते है। सफीपुर ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी BEO अनीता शाह की ओर से जारी पत्र में ब्लाक के 5 शिक्षकों Teacher को बीआरसी BRC पर अटैच होने का कुछ ऐसा ही फरमान जारी किया गया है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join