50 हजार की रिश्वत के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित

By Jaswant Singh

Published on:

अश्लील वीडियो मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित, जांच बीईओ सासनी को सौंपी, पढ़िए सूचना

50 हजार की रिश्वत के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित

बिजनौर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने मदरसे की मुख्य अध्यापिका को ब्लैकमेल करते हुए अवैध रूप से 50 हजार की मांग करने पर प्राथमिक विद्यालय vidalaya नींदड़ू खास प्रथम के प्रधान अध्यापक प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BEA योगेंद्र कुमार ने निलंबन आदेश में कहा कि डॉक्टर वसीम अहमद का नींदड़ू में नमीरा पब्लिक स्कूल नाम से मदरसा संचालित है। 

ये भी पढ़ें 👉 UP में इन कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

प्राथमिक विद्यालय vidalaya नींदड़ू प्रथम के प्रधान अध्यापक प्रमोद कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी अल्हैपुर के लिखे पत्र को अपने व्हाट्सएप WhatsApp के माध्यम से मदरसे की प्रधानाध्यापिका को भेज कर ब्लैकमेल करते हुए 50 हजार की मांग की। शिकायत के बाद जांच के आधार पर बीएसए BSA ने कार्रवाई की है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```