आउट ऑफ स्कूल बच्चों को पढ़ाएंगे सेवानिवृत्त शिक्षक
शामली: स्कूलों school से मुंह मोड़ने वाले छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों को तलाशने के बाद उनका परिषदीय स्कूलों school में नामांकन कराया जाएगा। पांच से अधिक आउट ऑफ स्कूल बच्चे मिलने पर विशेष प्रशिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक या वॉलंटियर रखे जाएंगे।इसके लिए उन्हें मानदेय mandey भी दिया जाएगा। जल्द ही प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी एक से पांच आउट ऑफ स्कूल school होेने पर संबंधित विद्यालय के नोडल अध्यापक को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। पांच से अधिक बच्चे होने पर विशेष प्रशिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त अध्यापक की सेवाएं ली जाएंगी।
ये भी पढ़ें 👉 योगी कैबिनेट बैठक आज : शिक्षा विभाग के इन प्रस्तावों पर योगी कैबिनेट आज लगाएगी मुहर
बीएसए BSA लता राठौर ने बताया कि नोडल अध्यापक व विशेष प्रशिक्षक को ब्लॉक स्तर पर बच्चों का विशेष प्रशिक्षण भी होगा। विशेष प्रशिक्षण केंद्र में नामांकित आउट ऑफ स्कूल बच्चों को अन्य छात्र-छात्राएं की तरह सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रशिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त अध्यापक के चयन को वरीयता दी जाएगी। ऐसे शिक्षक teacher के रुचि लेने पर वॉलंटियर का चयन होगा। विद्यालय vidyalay प्रबंध समिति की चार सदस्यीय उप समिति चयन करेगी। वॉलंटियर को स्नातक के साथ डीएलएल, बीटीसी, बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।