ऑनलाइन निरीक्षण में छह स्कूल मिले बंद, 134 शिक्षक-शिक्षामित्र गैरहाजिर, स्पष्टीकरण मांगा
शाहजहांपुर: प्रेरणा पोर्टल prerna portal पर ऑनलाइन निरीक्षण में तिलहर विकासखंड के छह स्कूल बंद मिले हैं। इसके अतिरिक्त 134 शिक्षक व शिक्षामित्र गैरहाजिर पाए गए हैं। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।प्रेरणा पोर्टल Prerna Portal के जरिये स्कूलों school का ऑनलाइन निरीक्षण कराया गया था। बीएसए, बीईओ, जिला समन्वयक समेत अन्य अधिकारियों ने अपने लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार की है।
ये भी पढ़ें 👉 सरकारी टीचर से क्यों रगडवाई गई नाक? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह कैसा वीडियो
बीएसए BSA दिव्या गुप्ता ने प्रेरणा पोर्टल Portal की समीक्षा के दौरान बंद मिले तिलहर के तीन कंपोजिट स्कूल, दो प्राथमिक विद्यालय vidalaya और एक उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापकों headmaster व इंचार्ज से स्पष्टीकरण मांगा है। इसी तरह 134 शिक्षक व शिक्षामित्र भी अनुपस्थित पाए गए। इनमें शिक्षामित्रों shikshamitro की संख्या सबसे ज्यादा है। उनसे भी जवाब मांगा है।