ऑनलाइन आएगा परिषदीय स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट, प्रेरणा पोर्टल पर होगा उपलब्ध

By Jaswant Singh

Published on:

ऑनलाइन आएगा परिषदीय स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट, प्रेरणा पोर्टल पर होगा उपलब्ध

ऑनलाइन आएगा परिषदीय स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट, प्रेरणा पोर्टल पर होगा उपलब्ध

प्रयागराज। पहली बार परिषदीय विद्यालयों vidalaya के बच्चों का रिजल्ट ऑनलाइन आएगा। प्रदेश में 1.33 लाख Lakh परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों school में पढ़ रहे 1.48 करोड़ विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं Exam 24 से 28 मार्च March तक चलेंगी। 29 मार्च को प्रेरणा पोर्टल Prerna Portal पर विद्यार्थी अपना परिणाम देख सकेंगे। हालांकि, बच्चों को रिपोर्ट कार्ड Report Card की हार्डकॉपी hardcopy भी दी जाएगी।

ऑनलाइन आएगा परिषदीय स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट, प्रेरणा पोर्टल पर होगा उपलब्ध

शिक्षक teacher डाटा अपलोड upload करेंगे।पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे व दूसरी में दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक परीक्षाएं Exam होंगी। कक्षा एक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा Exam मौखिक होगी। जबकि, 2 से 5 तक के बच्चों को लिखित और मौखिक दोनों तरह से परीक्षाएं Exam देनी होंगी। प्रयागराज के 2,832 परिषदीय स्कूलों school में करीब 3 लाख 17 हजार बच्चे परीक्षा Exam में शामिल होंगे। कक्षा दो छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों की होगी लिखित परीक्षा

6 से 8वीं तक के विद्यार्थी 50 अंकों की लिखित परीक्षा Exam देंगे। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न 10 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न 10 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न 20 अंक व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 10 अंक के होंगे। वार्षिक परीक्षा Exam में लिखित परीक्षा Exam की अवधि दो घंटे होगी। वहीं, मौखिक परीक्षा Exam की समयावधि प्रधानाध्यापक आवश्यकतानुसार निर्धारित करेंगे। कक्षा एक, दो, तीन, चार, छह, 7 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के अध्यापकों Teacher की ओर से किया जाएगा। कक्षा 8 की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन विकास खंड स्तर पर कराया जाएगा। तीन में लिखित मौखिक परीक्षा Exam का पूर्णांक 50-50 अंकों का, चार-पांच में लिखित मौखिक परीक्षा Exam का पूर्णांक 70 और 30 अंकों का रहेगा।

ये भी पढ़ें 👉 मानदेय वृद्धि पर क्या होगा सीएम योगी का फैसला? जल्द शिक्षामित्र संगठन उठाएगा बड़ा क़दम

ये भी पढ़ें 👉 ARP परीक्षा में शिक्षकों की खुली पोल, कक्षा 8 का हिंदी का प्रश्न पत्र नहीं हल कर सके गुरुजी; इंग्लिश में सब फेल

परिषदीय विद्यालयों vidalaya के परिणाम पहली बार प्रेरणा पोर्टल prerna portal पर अपलोड upload किए जाएंगे। बच्चों को रिपोर्ट कार्ड की हार्डकॉपी hardcopy भी दी जाएगी। यदि किसी भी बच्चे का रिपोर्ट कार्ड Report Card खो जाता है तो उसे ऑनलाइन देख सकेगा। ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए विद्यार्थियों के परिणाम ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।

– बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA, प्रवीण कुमार तिवारी

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```