निरीक्षण में अनुपस्थित 64 शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशको से जवाब तलब

By Jaswant Singh

Published on:

माध्यमिक शिक्षा निदेशक और DIOS को किया तलब

निरीक्षण में अनुपस्थित 64 शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशको से जवाब तलब

 

प्रयागराज: छह से 20 मार्च March तक निरीक्षण के दौरान परिषदीय स्कूलों school से गैरहाजिर मिले 64 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों से जवाब तलब किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA प्रवीण कुमार तिवारी ने 21 मार्च March को नोटिस notice जारी करते हुए तीन दिन day में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कार्मिकों से समुचित साक्ष्यों सहित अपना स्पष्टीकरण अपने खंड शिक्षा अधिकारी BEO को 3 दिन के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```