निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 31 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय- वेतन रोका

By Jaswant Singh

Published on:

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 31 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय- वेतन रोका

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 31 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय- वेतन रोका

जौनपुर: बीएसए BSA डा. गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स ने बृहस्पतिवार को सिकरारा, रामपुर एवं बरसठी के परिषदीय विद्यालयों vidalaya का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 31 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकोंं का वेतन और मानदेय बीएसए BSA ने रोक दिया।बीएसए BSA ने सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय टिकरी का निरीक्षण सुबह 9:05 बजे किया। 

निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाए जाने पर प्रधानाध्यापक headmaster सहित समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों का आग्रिम आदेश तक वेतन व मानदेय कर दिया। प्राथमिक विद्यालय vidalaya दुदौली का निरीक्षण 9:10 बजे किया। विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अशोक कुमार यादव के विद्यालय vidalaya में अनुपस्थित मिले। उनका वेतन रोकने का आदेश दिया। विद्यालय परिसर स्वच्छ नहीं पाए जाने पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय रामनगर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 31 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय- वेतन रोका

 विद्यालयों में कमियों को देखा और सुधार करने का निर्देश दिया। अतिरिक्त जनपदीय टास्क फोर्स में नामित बीडीओ एवं जिला समन्वयकों ने रामपुर एवं बरसठी के लगभग 190 विद्यालयों vidalaya का चिह्नांकन किया। जांच में 25 सहायक शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक विद्यालयों में अनुपस्थित मिले। बीएसए BSA निरीक्षण तिथि का वेतन व मानदेय रोक दिया। टीम ने छात्रों की उपस्थिति, एमडीएम, निपुण, शिक्षकों teacher की उपस्थिति, योजनाओं, अपार आईडी, डीबीटी DBT आदि की प्रगति की समीक्षा की।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```