निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 41 शिक्षक, मांगा स्पष्टीकरण, पढ़िए सूचना
हर महीने निरीक्षण के बाद भी शिक्षकों Teacher के स्कूलों school से बगैर अवकाश लिए गैरहाजिर रहने का सिलसिला नहीं थम रहा है। सितंबर के पहले पखवाड़े में भी टीमों द्वारा किए गए ऑनलाइन निरीक्षण में 41 शिक्षक स्कूलों से गैरहाजिर मिलें।विभाग ने गैराहाजिर मिले शिक्षकों Teacher का स्पष्टीकरण तलब किया है।
जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स स्कूलों school का निरीक्षण करती हैं। इनके द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट report को ऑनलाइन प्रेरणा पोर्टल Prerna Portal पर भेजा जाता है। एक से 15 सितंबर september तक होने वाले निरीक्षणों की रिपोर्ट में कुल 41 शिक्षक स्कूलों school से गैरहाजिर मिले। शिक्षकों Teacher द्वारा स्कूल से कोई अवकाश holiday भी नहीं लिया गया।
टीमों के पहुंचने पर इनकी गैरहाजिरी के संबंध में स्कूलों school से भी कोई समुचित जवाब नहीं मिल सका। इस पर बीएसए BSA ने गैरहाजिर मिले शिक्षकों Teacher से स्पष्टीकरण तलब किया है। शिक्षकों Teacher का जवाब संतोषजनक न होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।




