निपुण एप के माध्यम से हर हफ्ते होगा छात्रों का मूल्यांकन, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

निपुण एप के माध्यम से हर हफ्ते होगा छात्रों का मूल्यांकन, पढ़िए सूचना

ग्रेटर नोएडा: जनपद के परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में निपुण एप nipun app के माध्यम से छात्रों का अब हर हफ्ते मूल्यांकन हो सकेगा। एक बार में कम से कम पांच छात्रों का मूल्यांकन होगा, जोकि शिक्षकों teacher द्वारा किया जाएगा, जिसके माध्यम से छात्रों की शैक्षिक स्तर का भी पता चल सकेगा।जनपद के दादरी, जेवर, दनकौर और बिसरख ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में पढ़ने वाले छात्रों को निपुण बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag द्वारा विभिन्न प्रयास किया जा रहे हैं। अब राज्य परियोजना की ओर से निपुण एप nipun app को अपग्रेड upgrade कर दिया गया है, जिसके माध्यम से अब छात्रों के सीखने के स्तर पर नजर रखी जाएगी।

निपुण एप nipun app द्वारा हर हफ्ते विद्यालय vidyalaya के काम से कम छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा, जिससे उनके सीखने के स्तर का पता चल सकेगा। वहीं, शिक्षकों teacher को एप पर 25 सप्ताह की शिक्षण योजना yojna के मुताबिक मूल्यांकन करना होगा। कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए विषय पर प्रश्न बनाए गए हैं। बच्चों की समझ और सीखने की क्षमता को देखने के लिए प्रश्न शामिल किए गए हैं। जिससे उनकी स्थिति का पता चल सकेगा। वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA राहुल पंवार ने बताया कि एआरपी, डायट मेंटर्स व स्टेट रिसोर्स पर्सन को 10 से 30 स्कूलों school में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करना होगा। इन निरीक्षणों के दौरान कक्षा एक और दो के 40 फीसदी, कक्षा तीन से पांच के 30 फीसदी व कक्षा छह से आठ के 20 फीसदी बच्चों का मूल्यांकन किया जाएगा।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```