निपुण एप पर हर सप्ताह शिक्षक पांच बच्चों का करेंगे मूल्यांकन
Lalitpur: बच्चों की पढ़ाई के स्तर की जानकारी के लिए अब प्रत्येक शिक्षक teacher हर सप्ताह अपनी कक्षा के पांच बच्चों का मूल्यांकन करेगा। यह मूल्यांकन निपुण एप के जरिये किया जाएगा।जिले District के 1357 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालय vidalaya में कक्षा एक से 8वीं तक के करीब 1.27 लाख Lakh बच्चे पंजीकृत हैं।विभिन्न गतिविधियों और शैक्षणिक सामग्री के जरिये बच्चों को आसान तरीकों से पढ़ाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें 👉 आखिर क्यों प्राइमरी स्कूलों के पीछे पड़ी है UP सरकार, एक के बाद एक प्रहार, वीडियो देखें
अब उनकी पढ़ाई के स्तर की रियल टाइम जानकारी के लिए प्रत्येक शिक्षक teacher हर सप्ताह अपनी कक्षा के पांच बच्चों का मूल्यांकन कर शैक्षिक स्तर जानेंगे। इससे शिक्षकों, अभिभावकों और अधिकारियों को बच्चों की पढ़ाई का सही स्तर पता चलेगा। मूल्यांकन के लिए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए विषयवार प्रश्न बैंक Bank बनाया गया है, जिसमें बच्चों की समझ और सीखने की क्षमता को आंकने के प्रश्न शामिल हैं। हर बच्चे से रैंडम आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA रणवीर सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों vidalaya के प्रधानाध्यापकों headmaster को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है।