निपुण विद्यालय आंकलन को डायट प्रशिक्षु तैयार, पढ़िए सूचना

निपुण विद्यालय आंकलन को डायट प्रशिक्षु तैयार, पढ़िए सूचना

फतेहपुर: निपुण विद्यालय आंकलन nipun vidyalaya ankalan को प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में डीएलएड प्रशिक्षुओं की 1 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।जहां निपुण विद्यालय vidyalaya आंकलन से सम्बन्धी गाइडलाइन Guidelines के बारे में विस्तार से बताया गया एवं प्रशिक्षुओं की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। डायट प्राचार्य आरती गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में बताया गया कि राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार 27 जनवरी से 14 फरवरी February तक सभी प्राथमिक विद्यालयों vidyalaya में कक्षा 1 एवं कक्षा 2 में अध्ययनरत बच्चों का आंकलन निपुण लक्ष्य ऐप nipun lakshya app के माध्यम से किया जाएगा।

यह आंकलन डायट के डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा ही किया जाना है। कार्यशाला का संचालन निपुण आंकलन के जनपद स्तरीय नोडल प्रभारी एवं डायट प्रवक्ता अमृत लाल यादव Amirat lal yadav ने किया। उन्होंने निपुण आंकलन के व्यावहारिक पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षुओं को आंकलन के दौरान आवश्यक सावधानियों एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया। यहां राज्य सन्दर्भ समूह के सदस्य जयचंद्र पाण्डेय एवं राधेश्याम दीक्षित द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त पीपीटी के माध्यम से निपुण आंकलन से जुड़े सभी अपेक्षित बिंदुओं पर प्रशिक्षुओं की बेहतर समझ विकसित की गई। इस दौरान प्रशिक्षुओं के मोबाइल में रीड अलॉन्ग ऐप Read along app एवं निपुण लक्ष्य ऐप nipun lakshya app का नवीन संस्करण डाउनलोड कराया गया तथा ऐप app पर आंकलन का व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया। इस दौरान प्रशिक्षुओं की समस्याएं सुनी गईं और उनका समाधान किया गया। अंत में एक खुला सत्र आयोजित कर सभी प्रशिक्षुओं के प्रश्नों का क्रमवार समाधान किया गया।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join