नई नियमावली वाली बनाकर शिक्षा मित्रों को स्थाई करे सरकार: संघ
उत्तर प्रदेश Uttar pradesh बीटीसी शिक्षक संघ ने शिक्षा मित्रों shikshamitro को बेसिक शिक्षा basic shiksha की रीढ़ बताते हुए उनके लिए नई नियमावली बनाकर उन्हें स्थाई करने की मांग की है। रविवार को लखनऊ में हुई प्रदेश कार्यकारिणी में शिक्षकों teacher एवं शिक्षा मित्रों से जुड़ी समस्याओं और संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर चर्चा हुई ।
ये भी पढ़ें 👉 अवकाश लिस्ट :अगस्त महीने में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल देखें अवकाश लिस्ट
इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि किसी भी शर्त पर शिक्षकों teacher का उपेक्षा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार government शिक्षा मित्रो shikshamitro के भविष्य के लिए आवश्यक निर्णय ले, और नई नियमावली बनाकर उन्हें स्थाई करें। प्रदेश महामंत्री संदीप दत्त ने कहाकि सरकार जल्द ठोस निर्णय करे।