नेताजी की जयंती पर स्कूलों में ताले, शिक्षक नदारद, पढ़िए सूचना

नेताजी की जयंती पर स्कूलों में ताले, शिक्षक नदारद, पढ़िए सूचना

नेताजी सुभाष चंद्र बोस shubhash Chandra Bose की जयंती पर क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों vidyalaya में आदेशों की खुलेआम अनदेखी की गई। शासन के निर्देश पर सभी विद्यालयों vidyalaya में कार्यक्रम आयोजित किए जाने थे लेकिन अधिकांश विद्यालय vidyalaya बंद पाए गए।शासनादेश के अनुसार 23 जनवरी January को नेताजी के जीवन-वृत्त, उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डालते हुए वाद-विवाद, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जानी थी। लेकिन कई विद्यालयों vidyalaya में न तो नेताजी जयंती मनाई गई और न ही शिक्षक Teacher विद्यालय vidyalaya पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में साढ़े 11 बजे तक विद्यालय vidyalaya पर ताला पड़ा मिला। प्राथमिक विद्यालय vidyalaya कनिकपुर 11:37 बजे तक बंद मिला। वहीं प्राथमिक विद्यालय vidyalaya बम्होरी, पीएमश्री विद्यालय कल्होर में कोई शिक्षक उपस्थित नहीं मिला। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय vidyalaya नगला बौना, कम्पोजिट विद्यालय vidyalaya कोसमा व फैजपुर 1:22 बजे तक बंद close मिला। कार सवार ने बाइक में मारी टक्कर घिरोर। 

क्षेत्र के ग्राम फैजपुर के समीप तेज गति से आ रही एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। शुक्रवार Friday को 50 वर्षीय दशरथ पुत्र रामदीन निवासी ग्राम बिजलई, थाना जसरथपुर जिला एटा बाइक से क्षेत्र के ग्राम नगला कहरी से दावत खाकर अपने गांव वापस लौट रहे थे। तभी कुरावली रोड स्थित ग्राम फैजपुर के समीप कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गए। घायल को सीएचसी गोधना ले जाया गया। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया। पुलिस Police मामले की जांच में जुटी हुई है। आमंत्रण को घर-घर पहुंच रहे कार्यकर्ता घिरोर। कस्बा में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं। 

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों को आमंत्रण पत्र वितरित कर रहे हैं। शुक्रवार को समिति के सचिव पवन गुप्ता ने बताया कि 2 फरवरी febuary को कस्बा में बैंक ऑफ इंडिया के समीप गोपाल राइस मिल प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र कार्यवाह पश्चिमी उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh प्रमोद शर्मा मौजूद रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर भाग लेंगे। इस अवसर पर यतेंद्र जैन, भुवनेंद्र जैन, सतीश मधुप, सचेंद्र सिंह, राजू गुप्ता, कमल सिंह शाक्य, प्रबल जैन, प्रदीप चौहान, संदीप तिवारी, दिनेश जाटव, शिवम गर्ग मौजूद रहे। 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join