नया LPG गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं? कितना आएगा खर्च और कैसे करें अप्लाई, जानिए सबकुछ

By kkbhi585@gmail.com

Published on:

नया LPG गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं? कितना आएगा खर्च और कैसे करें अप्लाई, जानिए सबकुछ

अगर आप भी नया एलपीजी गैस कनेक्शन (New LPG Gas Connection) लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आप के लिए जरूरी है. हर परिवार की इच्छा होती है कि उसके घर में एक गैस कनेक्शन (New Gas Connection) हो.जिससे वह बाजार में बिक रहें ज्यादा कीमतों वाले सिलेंडर cylinder खरीदने से बच सके और सप्ताह भर चलने वाले पांच किलों के सिलेंडर cylinder को बार- बार भरवाने के झंझट से फ्री हो सके. हालांकि, कई लोगों को मालूम नहीं होता कि वो नया कनेक्शन canection कैसे ले सकते हैं. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है

अगर आप भी नया गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो यहां हम आपको अप्लाई apply करने का पूरा तरीका से लेकर जरूर डॉक्यूमेंट्स document के बारे में डिटेल में बताएंगे. हम आपको हर वो बात बताएंगे जिसे जानने के बाद आप आसानी से गैस कनेक्शन canection ले पाएंगे. तो चलिए जानते हैं.

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी?

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि नया कनेक्शन लेने के लिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स document मौजूद होना चाहिए.

पहचान पत्र:- नए गैस कनेक्शन canection के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस licencess या सरकार government द्वारा जारी किया गया कोई भी अन्य फोटो photo आधारित पहचान पत्र की जरूरत होगी.

निवास प्रमाण पत्र :- आवेदन के लिए निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिससे आपके निवास स्थान का पता लग सके. ध्यान रहे निवास प्रमाण पत्र में वही दस्तावेज़ लगाए जिसमें आपका वही पता हो जहां आपको सिलेंडर cylinder का डिलीवरी delevery चाहिए.

Primary Ka Master 8

इसके अलावा आपको फोटो सहित बैंक Bank पास बुक, तीन पासपोर्ट साइज फोटो,बिजली-पानी या टेलीफोन बिल और सक्रिय फोन नम्बर की जरूरत होगी. अगर आप किराए के घर Home में रहते हो तो इनके अलावा आपको रेंट एग्रीमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है.

नए गैस कनेक्शन के लिए कैसे करें आवेदन ?

नए गैस कनेक्शन canection के लिए आप ऑनलाइन Online और ऑफलाइन offline दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको दोनों तरीका बता देते हैं जिससे आप अपनी सुविधा के हिसाब से काम कर सकें.

LPG कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका

आप जिस भी गैस कंपनी company का सिलेंडर cylinder लेना चाहते हैं, उसकी आधिकारिक वेबसाइट website पर जाएं.
होम पेज पर अपने नाम और फोन नम्बर के साथ नए यूजर्स User के रूप में रजिस्टर करें. (ध्यान रहे उसी नम्बर से रजिस्टर करें जो आप गैस बुकिंग booking के लिए इस्तेमाल करने वाले हैं.)

साइन इन करते वक्त आपके नम्बर पर एसएमएस आएगा जिसमें आपके लॉगिन login क्रेडेंशियल होंगे.
अपने खाते Account में साइन इन करने के लिए दिए गए लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करें.
अपने अकाउंट डैशबोर्ड Desh board से नया घरेलू एलपीजी कनेक्शन चुनें.
सभी जरूरी जानकारियों information के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरें और सबमिट करें.
इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंटस document को अपलोड upload कर सबमिट पर क्लिक click करें .
आप अपने आवेदन की स्थिति वेबसाइट website पर चेक कर सकते हैं . यदि आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको ईमेल और फोन phone के जरिए सूचित कर दिया जाएगा. जिसके बाद आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट deposit जमा करने को कहा जाएगा. इसके बाद आप अपने नए कनेक्शन के जरिए आप सालाना सब्सिडी subsidy वाले 12 सिलेंडर cylinder बुक Book कर पाएंगे.

ऑफलाइन कैसे करें आवेदन?

अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर जाना होगा. वहाँ जाकर आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन में पहचान पत्र,निवास प्रमाण पत्र, सेल्फ डिक्लरेशन किसी गजेटेड अफसर द्वारा प्रमाणित और अपनी दो कलर फोटो के साथ मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट document को जमा करना होगा. बैंक पासबुक बिजली-पानी या टेलीफोन बिल और एक्टिव Active फोन नम्बर number की जरूरत होगी. अगर आप किराए के घर में रहते हो तो इनके अलावा आपको रेंट एग्रीमेंट की जरूरत पड़ सकती है.

इसके बाद अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है,तो आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट deposit करने को कहा जाएगा जिस जमा करने के बाद आपके नाम से नया कनेक्शन canection जुड़ जाएगा और आप हर महीने mahine सिलेंडर cylinder बुक कर पाएंगे.

कितना लगेगा चार्ज?

आपको अलग-अलग गैस कंपनियों company के अलग अलग दाम देखने को मिलेंगे.अगर आप इंडेन गैस कनेक्शन canection के लिए अप्लाई apply करते हैं तो आपको इसके लिए 2200 रुपए और सात पूर्वोत्तर राज्यों में 2000 रुपए rupye चुकाने होंगे. वहीं एचपी गैस कनेक्शन के लिए 2900 रुपए और पूर्वोत्तर और संघ शासित राज्यों में 2300 रूपए चुकाने होंगे. जबकि भारत गैस कनेक्शन के लिए पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर 15 किलो वाले सिलेंडर cylinder के लिए 1450 रुपए और पूर्वोत्तर के राज्यों में 1,150 रुपए चुकाने होंगे.

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```