नाबालिग को भेजे अश्लील मैसेज, छात्राओं से अभद्रता… आगरा में सरकारी शिक्षक फिर से हुआ निलंबित, पढ़िए सूचना

नाबालिग को भेजे अश्लील मैसेज, छात्राओं से अभद्रता… आगरा में सरकारी शिक्षक फिर से हुआ निलंबित, पढ़िए सूचना

आगरा। छात्राओं को अश्लील मैसेज message भेजने, स्कूल में शराब पीने, धूम्रपान करने समेत कई गंभीर आरोप में घिरे कंपोजिट विद्यालय vidyalaya एत्मादपुर के सहायक शिक्षक teacher की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही।उच्च न्यायालय गए शिक्षक teacher को निराशा हाथ लगी और अब विभिन्न जांचों को छिपाकर बहाली पाने वाले शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी BSA जितेंद्र कुमार गोंड ने सुनवाई में सहयोग न करने पर दोषी मानते हुए पुन: सेवा से निलंबित कर उच्च न्यायालय को रिपोर्ट report भेजी है।

नाबालिग को अश्लील भेजे, छात्राओं और रसोइये से अभद्रता

कंपोजिट विद्यालय composite vidyalaya एत्मादपुर में तैनात शिक्षक ब्रज किशोर उर्फ बंटी शर्मा पर आरोप थे कि उन्होंने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नाबालिग पुत्री के मोबाइल पर अश्लील मैसेज message भेजे। विद्यालय vidyalaya की छात्राओं और रसोइये से अभद्र भाषा प्रयोग की। रिवाल्वर लेकर विद्यालय vidyalaya आए। कल्पना कुमारी, नरेश पारस, महेश कांत शर्मा की चार सदस्यीय समिति ने जांच में शिक्षक teacher को दोषी पाया। रिपोर्ट report के आधार पर शिक्षक teacher का निलंबित किया गया।

उच्च न्यायालय में गया था, बहाली का आदेश लेकर आया

निलंबन आदेश के विरुद्ध आरोपित शिक्षक teacher उच्च न्यायालय से बहाली का आदेश ले आए, जिस आधार पर उन्हें बहाल कर दिया गया। प्रकरण के निस्तारण के लिए बेसिक शिक्षाधिकारी BSA जितेंद्र गोंड ने शिक्षक teacher को कई बार बयान के लिए उपस्थित होने का नाेटिस भेजा। आखिरी चेतावनी भी जारी की लेकिन शिक्षक teacher अपना पक्ष रखने को उपस्थित नहीं हुए। साथ ही अपने पक्ष में कोई स्पष्ट साक्ष्य भी पेश नहीं कर पाए। इसके बाद शिक्षक teacher को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join