नशे में धुत होकर छात्राओं के साथ डांस करने वाले शिक्षक पर गिरी गाज, किया निलंबित

By Jaswant Singh

Published on:

नशे में धुत होकर छात्राओं के साथ डांस करने वाले शिक्षक पर गिरी गाज, किया निलंबित

नशे में धुत होकर छात्राओं के साथ डांस करने वाले शिक्षक पर गिरी गाज, किया निलंबित

बलरामपुर। खबर पर एक बार फिर से त्वरित असर हुआ है. क्लास में छात्राओं के साथ नशे में डांस करने वाले शिक्षक teacher लक्ष्मी नारायण सिंह (प्रधान पाठक) को जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया है.बता दें कि प्रधान पाठक लक्ष्मी नारायण सिंह की शिकायतें लगातार आ रही थी।

 

ये भी पढ़ें 👉 आखिर क्यों प्राइमरी स्कूलों के पीछे पड़ी है UP सरकार, एक के बाद एक प्रहार, वीडियो देखें

शराब के नशे में स्कूल school आना व बच्चों से मारपीट करना, उनके लिए आम बात हो गया था. हमने इस खबर news को प्रमुखता से लगाया था. मामले में संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी BSA डॉक्टर डीएन मिश्रा ने प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```