नहीं होने देंगे शिक्षकों की कमी, हर विद्यालय में तय होगा शिक्षक-छात्र अनुपात: CM योगी का बड़ा बयान
लखनऊ: बेसिक शिक्षा basic shiksha को समाज और राष्ट्र की आधारशिला बताते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm Yogi adityanath ने कहा कि हर विद्यालय vidalaya में शिक्षक और छात्र का अनुपात हर हाल में बनाए रखा जाएगा। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिये हर विद्यालय vidalaya में पर्याप्त शिक्षक होंगे।लोकभवन सभागार में बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम उन्होंने 3300 करोड़ रुपये rupye की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। योगी ने शिक्षा के क्षेत्र में पिछले आठ वर्षों में हुए अभूतपूर्व बदलावों की सराहना की और भविष्य के लिए बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के कार्यों के एक नए मॉडल की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि यह बच्चों के भविष्य को संवारने का सबसे मजबूत हथियार है।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र इको गार्डन खबर : इको गार्डन में शिक्षामित्रों के धरने की पहली तस्वीर आई सामने
ये भी पढ़ें 👉 ग्रीष्मकाल अवकाश में शिक्षामित्रों को मिलेंगे छह हजार रुपये, पढ़िए सूचना
‘शिक्षा के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच रहा’ सीएम योगी cm Yogi ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प, मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय vidalaya और निपुण आकलन जैसे कार्यक्रमों के साथ उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच रहा है। उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के अंतर्गत प्रदेश के 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों vidalaya के नवनिर्मित भवनों व अतिरिक्त डॉरमेट्री का लोकार्पण किया। साथ ही 43 मुख्यमंत्री CM मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों vidalaya एवं 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्रा 1200 रुपये की धनराशि उनके अभिभावक के बैंक Bank खाते में डीबीटी DBT के माध्यम से हस्तांतरित किया। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के स्कूलों school में जर्जर भवन, गंदगी और अव्यवस्था का बोलबाला था।
‘यह शिक्षा का एक नया मॉडल है’ छात्रों की कमी और ड्रॉपआउट दर अधिक थी। लेकिन ऑपरेशन कायाकल्प ने इस तस्वीर को बदल दिया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के लगभग सभी विद्यालय vidalaya इस अभियान से जुड़ चुके हैं और शेष 2-3 प्रतिशत विद्यालय vidalaya भी इस वर्ष year कायाकल्प के दायरे में आ जाएंगे। इन स्कूलों में अब शौचालय, पेयजल, खेल मैदान, स्मार्ट क्लास, और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसके परिणामस्वरूप स्कूलों school में छात्रों की संख्या 800-1200 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा shiksha का एक नया मॉडल है, जो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के अवसर प्रदान कर रहा है।
‘हर विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक होंगे’ मुख्यमंत्री योगी cm Yogi ने शिक्षकों teacher की भूमिका पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शिक्षक teacher और छात्र का अनुपात हर हाल में बनाए रखा जाएगा। शिक्षकों teacher की कमी नहीं होगी। हर विद्यालय vidalaya में पर्याप्त शिक्षक teacher होंगे, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। उन्होंने बीएड और एमएड के छात्रों को निपुण आकलन कार्यक्रम में शामिल करने का सुझाव दिया, ताकि उन्हें फील्ड अनुभव मिले और वे स्मार्ट क्लास smart classes और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी आधुनिक सुविधाओं से परिचित हो सकें। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक नया अनुभव होगा और शिक्षा shiksha की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगा