निरीक्षण के दौरान 23 स्कूल बंद…199 शिक्षक मिले गैरहाजिर, BSA ने वेतन रोका, पढ़िए पूरी खबर

By Jaswant Singh

Published on:

निरीक्षण के दौरान 23 स्कूल बंद…199 शिक्षक मिले गैरहाजिर, BSA ने वेतन रोका, पढ़िए पूरी खबर

21 जुलाई July से 30 अगस्त August तक बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के 23 स्कूल School निरीक्षण के दौरान बंद मिले। इसके अलावा 199 शिक्षक, अनुदेशक और कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए गए हैं। विभाग ने सभी का वेतन vetan रोक दिया गया है।बीएसए BSA की ओर से जारी मासिक रिपोर्ट report के मुताबिक, बबीना ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय vidyalaya गेवरा 22 अगस्त, प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा 26 अगस्त, बाजना 23 जुलाई, बड़ागांव के प्राथमिक विद्यालय उदैना पालर 12 अगस्त,

बामौर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय vidyalaya नाइकेरा पांच अगस्त, कंपोजिट स्कूल बिलाटी खेत सात अगस्त को बंद मिले। वहीं, 19 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय अचौसा, उच्च प्राथमिक विद्यालय अचौसा, प्राथमिक विद्यालय खिरियावात, कंपोजिट स्कूल सीरिया व अतरसुवा बंद थे। चिरगांव के प्राथमिक विद्यालय देवल 7 अगस्त, प्राथमिक स्कूल School चंदपुरा 22 जुलाई July बंद मिले। सभी से तीन दिन day में स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```