9 प्रधानाध्यापक समेत 71 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले, रोका वेतन

By Jaswant Singh

Published on:

शिक्षकों का वेतन रोका

9 प्रधानाध्यापक समेत 71 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले, रोका वेतन

प्रतापगढ़, । बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने सभी बीईओ और जिला समन्वय से मंगलवार को सदर विकास खंड के सभी परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया। निरीक्षण में नौ हेडमास्टर सहित 71 शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित मिले। उन्होंने सभी का एक दिन का वेतन रोककर जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें – Free ration : फ्री में राशन और पैसा मिल रहा, लोग काम करने को तैयार नहीं : सुप्रीम कोर्ट

लंबे समय से अनुपस्थित चल रहीं दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है। बीएसए भूपेन्द्र सिंह के औचक निरीक्षण में मंगलवार सुबह 9:08 बजे प्राथमिक विद्यालय बराछा और भुलियापुर में ताला लटकता मिला। उन्होंने हेडमास्टश्र श्रद्धा खंडेलवाल, सहायक अध्यापक अंशिका गुप्ता, कुसुम पांडेय, सुषमा कनौजिया, साधना देवी के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी। इसी तरह भुलियापुर की हेडमास्टर प्रीति, सहायक अध्यापक सौरभ पांडेय, सराज पाल का एक दिन का वेतन रेाक दिया और नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह अफसरों की जांच में अलग-अलग स्कूलों से कुल 71 लोग बिना सूचना अनुपस्थित मिले हैं। सभी का एक दिन का वेतन रोक कर जवाब मांगा गया है। लंबे समय से अनपुस्थित चल रहीं प्राथमिक विद्यालय सगरा की शिक्षामित्र शशिकला पांडेय और प्राथमिक विद्यालय औवार की शिक्षामित्र अनामिका सिंह की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```