नदारद शिक्षक,शिक्षामित्र और अनुदेशक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

नदारद शिक्षक,शिक्षामित्र और अनुदेशक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति, पढ़िए सूचना

नदारद शिक्षक,शिक्षामित्र और अनुदेशक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति, पढ़िए सूचना

सोनभद्र: बीईओ BEO म्योरपुर विश्वजीत कुमार ने सोमवार को कई परिषदीय विद्यालय vidalaya का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षक, शिक्षामित्रों shikshamitro और अनुदेशकों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट बीएसए BSA को प्रेषित की।बीईओ BEO सबसे पहले सुबह करीब 9.20 बजे प्राथमिक विद्यालय vidalaya नवाटोला नधिरा पहुंचे।

वहां सहायक अध्यापिका पारुल श्रीवास्तव, शिक्षा मित्र कुसुम कुमारी और मुकेश अनुपस्थित मिले। कंपोजिट विद्यालय बैरागो में प्रभारी प्रधानाध्यापक headmaster राजेंद्र प्रसाद, सहायक अध्यापक अशरफ, महाबली, शिक्षामित्र केश कुमार त्रिपाठी एवं शांतिकुंवर अनुपस्थित पाए गए।
प्राथमिक विद्यालय vidalaya जरहां प्रथम में सुनीता तिवारी आकस्मिक अवकाश पर थीं। सहायक अध्यापिका कोकिला निरीक्षण के समय उपस्थित हुईं, उन्हें चेतावनी दी गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय जरहा में सहायक अध्यापिका आरती बाल्य देखभाल अवकाश पर मिली।

नदारद शिक्षक,शिक्षामित्र और अनुदेशक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति, पढ़िए सूचना
किरण सिंह उपस्थित थीं, जबकि अनुदेशक शमशेर सिंह अनुपस्थित रहे। लीलाडेवा-2 में सहायक अध्यापक राम कृष्ण बैस उपस्थित रहे एवं शिक्षण कार्य संतोष जनक पाया गया।इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय लखार, कंपोजिट विद्यालय महुली और उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya रजमिलान का निरीक्षण किया। रजमिलान में अनुदेशक हीरा शंकर अनुपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय सरईडांड में सहायक अध्यापक AT मनजीत सिंह गिल अनुपस्थित पाए गए।
कंपोजिट विद्यालय vidalaya लीलाडेवा में अनुदेशक अशोक सिंह अनुपस्थित मिले। बीईओ BEO ने बताया कि निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षा मित्र shikshamitra और अनुदेशक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट बीएसए BSA को भेजी गई है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```