मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं कराने से टीईटी पास शिक्षामित्र मायूस

By Jaswant Singh

Published on:

मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं कराने से टीईटी पास शिक्षामित्र मायूस

लखनऊ: धरना स्थगित किये जाने के एक माह बाद भी मुख्यमंत्री CM से मुलाकात नहीं कराने से टीईटी TET पास शिक्षामित्र मायूस हैं। शिक्षक-शिक्षामित्र उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह का कहना है कि टीईटी पास शिक्षामित्रों shikshamitro ने समायोजन, सम्मानजनदक मानदेय mandey समेत दूसरी मांगों को लेकर 27 मई से 19 जून June तक ईका गार्डन में धरना दिया था।मुख्यमंत्री के ओएसडी एनकेएस चौहान ने 19 जून को मुख्यमंत्री से वार्ता का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया था।

ये भी पढ़ें 👉बड़ी खबर: कल उत्तर प्रदेश के इस जिले में रहेगा अवकाश, देखें आदेश व वजह जानिए

शिक्षामित्रों shikshamitro ने 24 दिन चले धरने में मुख्यमंत्री से टीईटी TET पास शिक्षामित्रों shikshamitro को समायोजित करने, झाड़ू लगाकर साफ सफाई की,सुंदर कांड का पाठ किया,मुख्यमंत्री CM का जन्मदिन मनाया और पोस्ट कार्ड post Card लिखकर भेजे थे। एक माह बाद न तो मुख्यमंत्री CM से मुलाकात करायी और न ही शिक्षामित्रों shikshamitro की लंबित समस्याओं का कोई निराकरण किया गया। इससे शिक्षामित्रों shikshamitro में निराशा है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```