प्रशिक्षण में भाग न लेने वाले 26 शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

By Jaswant Singh

Published on:

प्रशिक्षण में भाग न लेने वाले 26 शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

संतकबीरनगर: टीचर teacher एजूकेशन योजनांगत जनपद स्तर पर गणित की नवाचारी शिक्षण विधियों एवं गणित किट के प्रयोग के लिए एक दिवसीय फालोअप प्रशिक्षण में प्रतिभाग न करने वाले जिले के 26 शिक्षकों teacher से स्पष्टीकरण मांगा गया है।इसके लिए उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य धीरेंद्र त्रिपाठी ने 20 फरवरी तक स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के साथ ही प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने का निर्देश दिया है।

Your paragraph text 2025 02 19T160242.196

उप शिक्षा निदेशक धीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एक दिवसीय फालोअप प्रशिक्षण प्राथमिक vidalaya स्तर के लिए 10 फरवरी को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 26 शिक्षकों teacher ने भाग नहीं लिया। यह शासकीय आदेशों का उल्लंघन है। इन शिक्षकों teacher से 20 फरवरी तक स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```