MDM में लापरवाही पर प्रधानाध्यापक निलंबित, बीईओ के निरीक्षण में मिली थी अनियमितता

By Jaswant Singh

Published on:

निलंबित

MDM में लापरवाही पर प्रधानाध्यापक निलंबित, बीईओ के निरीक्षण में मिली थी अनियमितता

सोरांव के रामपुर दुआरी स्थित प्राथमिक विद्यालय vidalaya की प्रधानाध्यापिका राजेश पांडेय को माध्यान्ह भोजन में अनियमितता बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में सोरांव के खंड शिक्षा अधिकारी BEO को फोन Phone पर शिकायत मिली थी।।इसके बाद उन्होंने 11 जुलाई को इस विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। विद्यालय vidalaya के किचेन का आकस्मिक निरीक्षण में साफ-सफाई ठीक ढंग से नहीं थी। आटा, चावल, दाल बोरे में कीड़े युक्त रखा था, खाद्य सामग्री रखने हेतु डिब्बे का प्रयोग नहीं किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें 👉 अवकाश बड़ी खबर: 14 जुलाई को उत्तर प्रदेश के इस जिले में रहेगा अवकाश, जानिए क्या है वजह

अन्य खाद्य सामग्री रखने के लिए उचित व्यवस्था किचेन में नहीं थी। इस साथ ही प्रधानाध्यापिका राजेश पांडेय को बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार खाना नही दिये जाने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पर्याप्त भोजन नही दिये जाने, ग्रामवासियों और अभिभावकों से सही आचरण न किए जाने, माध्यान्ह भोजन में कीड़े पाए जाने, अधिकारियों के निर्देशों के विपरीत कार्य करने का दोषी पाए जाने, दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने, उत्तर प्रदेश UP और सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के खिाफ कार्य करने का दोषी पाया गया है।

Leave a Comment

```WhatsApp Group Join```