एमडीएम बर्तन खरीद में फर्जीवाड़ा, तीन प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए पूरा मामला

By Jaswant Singh

Published on:

बेसिक शिक्षा विभाग

एमडीएम बर्तन खरीद में फर्जीवाड़ा, तीन प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए पूरा मामला

लखीमपुर में बर्तन खरीद के लिए दी गई धनराशि से बर्तनों की खरीद न करने, बिल बाउचर लगाने की शिकायतों पर सीडीओ CDO के निर्देश पर स्कूलों school का निरीक्षण किया गया। बीएसए BSA प्रवीण तिवारी ने स्कूलों school के निरीक्षण के दौरान बर्तनों की जांच की।कहीं बर्तन खरीदे नहीं गए तो कहीं एक-दो बर्तन खरीदे गए। इसके अलावा बच्चों की उपस्थिति कम, पाठ्य पुस्तकों का वितरण न करने और स्पोर्ट्स किट की खरीद न करने सहित अन्य कमियां मिलने पर बीएसए BSA ने तीन स्कूलों school के प्रधानाध्यापकों headmaster को निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें 👉 Viral Video: Boards में 100 में से 100 नंबर लाने की ट्रिक हुई Viral, मास्टर साहब ने बताया तरीका, देखें वायरल Video

इस कार्रवाई से शिक्षकों teacher में हड़कंप मचा है। बीएसए BSA ने प्राथमिक विद्यालय vidalaya अमेठी का निरीक्षण किया। यहां 352 बच्चों के सापेक्ष मात्र 70 बच्चे उपस्थित मिले। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार तिवारी भी अनुपस्थित मिले। एमडीएम MDM गुणवत्ता ठीक नहीं मिली। बर्तन खरीद के लिए जो धनराशि दी गई थी उससे मात्र एक भगौना, कर्छुली और चाकू खरीदा गया। अन्य कमियां मिलने पर अश्वनी तिवारी को निलंबित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें 👉 माध्यमिक शिक्षा निदेशक और DIOS को किया तलब

वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय डिहुआ कला के निरीक्षण में यहां 189 के सापेक्ष मात्र 20 बच्चे उपस्थित मिले। अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में नहीं थे। एमडीएम MDM गुणवत्तापूर्ण नहीं बनाया गया। दूध वितरित न होने की शिकायत मिली। स्पोर्ट किट नहीं खरीदी गई। नए खरीदे गए बर्तन नहीं मिले। इस पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक headmaster आशुतोष कुमार को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर के निरीक्षण में इंचार्ज प्रधानाध्यापक headmaster कृष्ण कुमार और सहायक अध्यापक अनुराग वर्मा अनुपस्थित मिले। जबकि उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर मिले। यहां भी बर्तनों की खरीद में गड़बड़ी मिली। बर्तन कम और निम्न श्रेणी के मिले। एमडीएम MDM ग्रांट का सदुपयोग न करने, दूध का वितरण न करने, पाठ्य पुस्तकों का शत-प्रतिशत वितरण न करने सहित अन्य आरोपों में निलंबित किया गया है। इस कार्रवाई से विभाग vibhag में हड़कम्प मचा है

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```