मायावती ने कहा कि हमारी सरकार आने पर विद्यालय विलय का फैसला होगा वापस

By Jaswant Singh

Published on:

मायावती ने कहा कि हमारी सरकार आने पर विद्यालय विलय का फैसला होगा वापस

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश में स्कूलों के विलय के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि बसपा की सरकार आने पर यह फैसला वापस लिया जाएगा। उन्होंने बुधवार को जारी अपने बयान में प्रदेश सरकार से अपील की है कि वह अपना स्कूलों के विलय का फैसला गरीब छात्र-छात्राओं के हित में तुरंत वापस ले।

बसपा सुप्रीमो ने अपने बयान में कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के विलय की आड़ में कई स्कूलों को बंद करने का फैसला करोड़ों बच्चों को घर के पास दी जाने वाली सुगम सरकारी शिक्षा व्यवस्था के लिए न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार फैसला वापस नहीं लेती है तो बसपा सरकार बनने पर इस फैसले को रद्द करके दोबारा पुरानी व्यवस्था बहाल की जाएगी

1001667072

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```