मानदेय के लिए शिक्षामित्रों ने दिया ज्ञापन, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

मानदेय के लिए शिक्षामित्रों ने दिया ज्ञापन, पढ़िए सूचना

प्रतापगढ़: ग्रीष्मावकाश में शासन के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों School में आयोजित समर कैंप summer camp में ड्यूटी Duty करने वाले शिक्षामित्रों shikshamitro ने मानदेय की मांग करते हुए मंगलवार को बीएसए BSA से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की प्रांतीय प्रभारी रीना सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन देने के बाद शिक्षामित्रों shikshamitro ने कहा कि ग्राीष्मावकाश के दौरान ड्यूटी duty कराई गई लेकिन मानदेय mandey का भुगतान अब तक नहीं किया।

इससे यह पता चलता है कि अधिकारी शिक्षामित्रों shikshamitro की समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA भूपेंद्र सिंह ने शिक्षामित्रों shikshamitro को जल्द से जल्द मानदेय दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पंकज सिंह, देवेंद्र पुष्पाकर, सुरेश, राम सिंह यादव, विवेक सिंह, राजेंद्र यादव, राम कृष्ण विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```