Manav sampda update : मानव संपदा पोर्टल ठप: सर्वर लोड बढ़ते ही सिस्टम बैठा, अवकाश और अटेंडेंस लॉक के लिए परेशान शिक्षक-कर्मचारी
राज्य सरकार Government के मानव संपदा पोर्टल manav sampda portel पर अचानक सर्वर लोड Server load बढ़ जाने से सोमवार को व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। हालात ऐसे रहे कि शिक्षक, शिक्षिकाएं और अन्य कर्मचारी न तो ऑनलाइन छुट्टी Holiday के लिए आवेदन कर सके और न ही वेतन vetan से जुड़ी अटेंडेंस लॉक Attendance lock की प्रक्रिया पूरी कर पाए।
मानव संपदा पोर्टल का सर्वर धड़ाम, शिक्षक-कर्मचारी दिनभर रहे परेशान
राज्य सरकार Government के मानव संपदा पोर्टल Manav sampda portel पर अचानक सर्वर लोड Server load बढ़ जाने से सोमवार को व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। हालात ऐसे रहे कि शिक्षक, शिक्षिकाएं और अन्य कर्मचारी karmchari न तो ऑनलाइन छुट्टी online holiday के लिए आवेदन कर सके और न ही वेतन vetan से जुड़ी अटेंडेंस लॉक attendance lock की प्रक्रिया पूरी कर पाए।
सुबह से ही बड़ी संख्या में उपयोगकर्ता पोर्टल Portal खोलकर लॉगिन login करने का प्रयास करते रहे, लेकिन अधिकांश मामलों में स्क्रीन पर “आईडी ID या पासवर्ड गलत है” का संदेश आता रहा। जबकि संबंधित कर्मचारियों karmchariyon का कहना है कि वे वही सही आईडी ID और पासवर्ड डाल रहे थे, जिससे वे पहले नियमित रूप से लॉगिन login करते रहे हैं।