म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल लेटेस्ट अपडेट, कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखें..
म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल लेटेस्ट अपडेट म्यूच्यूअल ट्रांसफर में सामान्य रूप से आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 की मध्य रात्रि तक थी। उसके पश्चात जो डेट बढ़ाकर 22 अप्रैल 2025 की गई है।वह केवल उनके लिए है जिनके डेटा को एडिट/रिसेट किया जाना है,जिनका डेटा रिसेट किया गया है ,वे सभी अपना रजिस्ट्रेशन आज मध्य रात्रि से पहले हर हाल में कर दें।
*Note- कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखें
👉 *जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया है या आज करेंगे ,वे सभी अपने रजिस्ट्रेशन का pdf अपनी mail id पर सेव कर लें।क्योंकि अंतिम तिथि बीतने के बाद पुनः लॉगिन नहीं होगा।*
`यही ध्यान पेयरिंग होने के बाद भी करना है,पेयरिंग हो जाने के बाद उसका PDF अपनी मेल ID पर सेव कर लें क्योंकि लास्ट डेट बीतने के बाद आप लॉगिन नहीं कर पाएंगे।`
👉जिन्होंने 20 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर लिया था ,अब उनके मोबाइल पर पुनः OTP नहीं आ रहा होगा अर्थात वे लॉगिन नहीं कर पा रहे होंगे।