महिला का नहाते हुए टीचर ने बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर वसूले छह लाख

By Jaswant Singh

Published on:

महिला का नहाते हुए टीचर ने बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर वसूले छह लाख

बांदा: महिला का बाथरूम bathroom में नहाते समय ट्यूशन टीचर teacher ने वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल video viral करने की धमकी देकर छह लाख Lakh रुपये वसूल लिए। महिला ने जेवर गिरवी रखकर उसको पैसे दिए। मांग बढ़ने पर महिला ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली नगर में रिपोर्ट Report दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें 👉  इस योजना से किसानों को मिलेगा पेंशन का सहारा, ऐसे उठाइए फायदा

शहर कोतवाली क्षेत्र की महिला ने बताया कि पति बाहर मजदूरी करता है। हमीरपुर के सिसोलर थाना क्षेत्र के बुढई गांव निवासी सचिन कुशवाहा उसके घर बच्चों को ट्यूशन tuition पढ़ाने आता था। उसने बाथरूम bathroom में नहाते समय उसका वीडियो बना लिया।

वीडियो video दिखाकर महिला से अवैध संबंध बनाना चाहा। मना करने पर वह वीडियो video वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगे। महिला ने जेवर गिरवी रखकर 6 लाख रुपये तक उसे दिए। उसकी मांग और बढ़ती जा रही थी। शहर कोतवाल बलराम सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट Report दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```