माह फरवरी, 2025 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के संबंध में।

By Jaswant Singh

Published on:

PRIMARY KA MASTER

माह फरवरी, 2025 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के संबंध में।

 

*समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता, BEO, DCs , SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-*

कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि *माह फरवरी, 2025 में शिक्षक संकुल बैठक* आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में है। तत्क्रम में निर्देशित किया जाता है कि –

 

👉 मासिक शिक्षक संकुल बैठक *दिनांक 18 फरवरी, 2025 को अपराह्न 2:30 से 4:00 बजे के मध्य* आयोजित की जायेगी ।

👉 प्राथमिक विद्यालय एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिये *पृथक एजेंडा संलग्न* है। तदनुसार संलग्न एजेंडा के अनुसार पृथक बैठकें आयोजित की जाएं ।

👉 *”Eco Clubs for Mission Life” के गठन* पर चर्चा की जाये तथा तत्संबंधी सूचना *यू-डायस + पोर्टल पर विद्यालय हेतु उपलब्ध Section IB:School Safety and Other Parameters के अन्तर्गत प्वाइंट 1.55.18 में “Whether the school has constituted Eco Club/” (1-Yes, 2-No) अनिवार्य* रूप से भरा जाये।

👉 *डायट प्राचार्य, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, BEO, समस्त जिला समन्वयक , डायट मेंटर , SRG और ARP द्वारा अनिवार्य रूप* से *एक शिक्षक संकुल बैठक में प्रतिभाग* किया जाये

smc meeting 1112755390323175 scaled smc meeting 2112755557670857 scaled

smc meeting 3112755635912127 scaled smc meeting 4112755669194320 scaled smc meeting 5112755696975947 scaled smc meeting 6112755737150602 scaled smc meeting 7112755762612362 scaled smc meeting 8112755789858103 scaled smc meeting 10112755828756168 scaled smc meeting 9112755810983479 scaled smc meeting 11112755851424817 scaled smc meeting 12112755868158114 scaled smc meeting 13112755886761517 scaled

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```