माह जुलाई, 2025 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के सम्बन्ध में।

By Jaswant Singh

Published on:

माह जुलाई, 2025 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के सम्बन्ध में।

उपर्युक्त विषयक महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उ०प्र० लखनऊ के पत्रांकः गुा०वि०/शिक्षक संकुल/2508/2025-26 दिनांक 10 जुलाई, 2025 एवं शासनादेश संख्याः 123/68-5-2020 दिनांक 17 मार्च, 2020 एवं शासनादेश संख्या: 566/68-5-2020 दिनांक 23 जून, 2020 द्वारा विकास खण्ड में न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षक संकुल के गठन के निर्देश दिये गये है। उत्कृष्ठ तथा नवाचारी शैक्षिक प्रथाओं को साझा किये जाने, निपुण लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति हेतु विचार-विमर्श करने एवं आगामी रणनीति विकसित किये जाने के दृष्टिगत अकादमिक बिन्दुओं पर प्रत्येक माह एजेण्डा आधारित शिक्षक संकुल बैठकों के आयोजन के सम्बन्ध में सुसंगत निर्देश प्रेषित किये गये है। तत्क्रम में माह जुलाई, 2025 में शिक्षक संकुल बैठकों का आयोजन निम्न निर्देश के साथ किया जाय-

1- दिनांक 15 जुलाई, 2025 को अपरान्ह 01:30 बजे से 03:00 बजे के मध्य संलग्न एजेण्डा बिन्दुओं के अनुसार शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया जाय। एजेण्डा आधारित शिक्षक संकुल बैठक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए पृथक-पृथक आयोजित की जायेगी। शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन माह जुलाई में संलग्न एजेण्डा बिन्दुओं के अनुसार सुनिश्चित किया जाय।

2- बैठक से पूर्व शिक्षक संकुल द्वारा एजेण्डा बिन्दुओं का परस्पर विभाजन कर आवश्यक तैयारी की जाये, जिससे सत्रों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

3- प्रशिक्षण हैण्डआउट्स, प्रिंटरिच सामग्री, किट्स एवं तालिका आदि शैक्षणिक सामग्री का कक्षा-शिक्षण में प्रयोग के साथ ही दीक्षा, पी०एम० ई-विद्या चैनल तथा यू-ट्यूब के माध्यम से साझा किए जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण वीडियो का यथावश्यकतानुसार शिक्षण में उपयोग करने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाय।

4- जिला समन्वयक (प्रशि०), डायट मेन्टर, एस०आर०जी० एवं ए०आर०पी० द्वारा अनिवार्य रूप से एक शिक्षक संकुल बैठक में प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाये तथा वर्तमान शैक्षिक सत्र में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाय।

5- संकुल बैठक सम्पन्न होने के उपरान्त समस्त शिक्षक संकुल द्वारा प्रेरणा ऐप पर दिये गये डी०सी०एफ० पर बैठक आयोजन सम्बन्धी सूचना अवश्य भरी जाय। उक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने विकास खण्ड के समस्त शिक्षक संकुल को प्रभावी प्रदर्शन करने एवं संलग्न एजेण्डा (सुझावात्मक) के अनुसार बैठके आयोजित करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें।

1001667344 scaled

1001667343 scaled

1001667345 1 1 scaled

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```