महंगाई भत्ते में दो से तीन फीसदी बढ़ोतरी के आसार
प्रयागराज। महंगाई भत्ते में दो से तीन फीसदी की बढ़ोतरी संभावित है। केंद्रीय व राज्य कर्मियों के साथ पेंशनर्स को बढ़े हुए भत्ते का लाभ जुलाई महीने के वेतन से मिलेगा। वेतन व पेंशन निर्धारण के विशेषज्ञ एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जुलाई 2024 में 410.976, अगस्त में 410.688, सितंबर में 412.704, अक्तूबर और नवंबर में 416.16, दिसंबर में 413.856, जनवरी 2025 में 412.416, फरवरी में 411.264, मार्च में 411.84, अप्रैल में 413.28 तथा मई में 414.72 अंक रहा। उन्होंने कहा कि जून में भी सूचकांक 414.72 अंक रहता है तो 12 महीने का औसत सूचकांक 413.232 होगा।
ये भी पढ़ें 👉 कार्यभार ग्रहण आख्या / प्रणाम पत्र, कार्यमुक्ति प्रणाम पत्र और अदेय प्रणाम पत्र प्रारूप
इस लिहाज से महंगाई भत्ता 58.08 प्रतिशत होगा। अभी केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों को 55 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। ऐसे में भत्ता में दो से तीन फीसदी बढ़ोतरी संभावित है। हालांकि, जून के सूचकांक में मई महीने की तुलना में दो अंक की भी कमी होती है तो महंगाई भत्ता 58 फीसदी से कम हो जाएगा।यानी, 57 फीसदी ही मिलेगा।
ये भी पढ़ें 👉 List of Transferred Teachers : अंत: जनपदीय स्वेच्छा आधारित सरप्लस शिक्षकों की तबादला सूची जारी, देखें pdf लिस्ट