LIC के इस प्लान में बस एक बार जमा कर दें पैसा, ऐश से कटेगी जिंदगी; मिलेगी 12000 रुपये पेंशन, पढ़िए डिटेल्स
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं Yojnaon पेश की जाती है. इसी कड़ी में एलआईसी LIC ने एक ऐसी पेंशन योजना yojna शुरू की है जो लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है.यह योजना yojna सभी के लिए उपलब्ध है और जीवन भर पेंशन की गारंटी देती है. एकमुश्त प्रीमियम योजना yojna के तहत इस बात की गारंटी होती है कि आपको केवल एक बार ही पैसा जमा करना होगा. एलआईसी LIC की स्मार्ट पेंशन योजना yojna में आप सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट joint में किसी शख्स की मौत के बाद दूसरे को जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी. यह योजना yojna रिटायरमेंट के बाद भी रेगुलर पेंशन प्रदान करती है. इसके अलावा, आप तत्काल पेंशन pension का ऑप्शन भी चुन सकते हैं
ये भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ेगा या नहीं? हाईकोर्ट के आदेश के बाद योगी सरकार के पास अब हैं यह 3 ऑप्शन
ये भी पढ़ें 👉 प्रिंसिपल के जहर खाने के मामले में दो शिक्षक और शिक्षामित्र पर मुकदमा, आरोपी फरार, पढ़िए पूरा मामला
कब-कब मिलेगी पेंशन?
पेंशन योजना pension yojna का फायदा कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है. स्मार्ट पेंशन योजना yojna के तहत पॉलिसीहोल्डर मासिक, त्रैमासिक, छमाही या सालाना आधार पर पेंशन की राशि प्राप्त कर सकता है. योजना yojna में एन्युटी का ऑप्शन भी उपलब्ध है. पॉलिसीहोल्डर Policyholder की मृत्यु death के बाद, उनकी तरफ से नॉमिनेट nominate किये गए व्यक्ति को इस योजना yojna का फायदा मिलेगा. एलआईसी LIC का स्मार्ट पेंशन प्लान आप इंश्योरेंस कंपनी insurance company की वेबसाइट से ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी एजेंट के जरिये ले सकते हैं

पेंशन योजना की क्या है खासियत?
एलआईसी LIC की इस योजना yojna के तहत ऐसे लोगों को रेगुलर आमदनी प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है जो रिटायरमेंट के बाद वित्तीय रूप से सुरक्षित रहना चाहते हैं. एलआईसी LIC स्मार्ट पेंशन pension प्लान में आपको केवल एक बार प्रीमियम premium भरना पड़ता है. उसके बाद आपको नियमित अंतराल पर जीवनभर पेंशन मिलती है. योजना yojna में आप सिंगल और ज्वाइंट joint एन्युटी दोनों ऑप्शन option चुन सकते हैं. आप जरूरत के हिसाब से आंशिक या पूर्ण निकासी का विकल्प भी चुन सकते हैं
कितना निवेश करना जरूरी?
योजना yojna को ऐसे लोगों के लिये डिजाइन किया गया है जो अपने रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त इनकम income चाहते हैं. योजना yojna के तहत आप कम से कम 1 लाख Lakh रुपये rupye का निवेश कर सकते हैं. पति-पत्नी ज्वाइंट अकाउंट खोलकर योजना yojna का फायदा उठा सकते हैं. पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको एक ही बार में पूरा प्रीमियम जमा करना होगा. योजना yojna के तहत निवेश करने की किसी तरह की अधिकतम सीमा नहीं है. आपकी पेंशन कितनी होगी यह जमा की गई राशि पर निर्भर करती है. पॉलिसी Policy शुरू होने के तीन महीने mahine बाद आप लोन के लिए अप्लाई Apply कर सकते हैं. योजना yojna के तहत 18 से 100 साल year तक की उम्र year में निवेश किया जा सकता है.
न्यूनतम पेंशन कितनी होगी?
अगर आप भी हर महीने mahine पेंशन pension पाना चाहते हैं तो कम से कम 1000 रुपये, हर 3 महीने पर 3000 रुपये, 6 महीने पर पेंशन लेना चाहते हैं तो 6000 रुपये rupye मिलेंगे. लेकिन यदि आप सालाना पेंशन चाहते हैं तो आपको हर साल 12000 रुपये rupye की पेंशन pension मिलेगी.